Posts

Showing posts from November, 2019

दुनिया के टॉप 10 हैकर जिनके कारनामों से डरती है दुनिया madrihan

Image
Duniya ke top 10 hacker टॉप 10 हैकर, जिनके कारनामों से डरती है दुनिया कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर अबतक दुनिया काफी बदल चुकी है और काम करने का तरीका भी। अब दुनिया में युद्ध हथियारों के बल पर नहीं, बल्कि तकनीक के दम पर लड़े जाते हैं। ऐसे में अगर कोई इसी तकनीकी में सेंध लगाकर सबकुछ बर्बाद कर दे तो? Mai अपनी इस पेशकश में दुनिया के टॉप 10 हैकरों के बारे में बता रहा है, जिनके बारे में जानकर aap hairan ho jayenge Sabse pahle number par aate hai Number 1 जोनाथन जेम्सः जोनाथन जेम्स को इंटरनेट की दुनिया ‘कामरेड’ नाम से जानती है। वो आज भले ही दुनिया में नहीं है, पर महज 15 साल की उम्र में उसके कारनामों ने उसे सबसे बड़े हैकर का खिताब दिलवा दिया था। इस छोटी उम्र में ही उसने अमेरिकी सरकार को नेस्तनाबूत कर देने की शक्ति हासिल कर ली थी। जोनाथन के पास अमेरिकी सरकार के लगभग सभी डाटाबेसों तक पहुंच थी, यहां तक कि, रक्षा विभाग और नासा के नेटवर्क भी उसकी पहुंच से बाहर नहीं थे। जेम्स ने नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन संचालन की पूरी जानकारी निकाल ली। जिसकी वैल्यू 17 लाख डॉलर के बराबर थी।...